बंद हो गई अक्षय-सोनाक्षी की फिल्म!

रोमांटिक ड्रामा 'नमस्ते लंदन' का सीक्वेल 'नमस्ते लंदन' नाम से बनाने की घोषणा हुई थी। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन यह फिल्म घोषणा से आगे ही नहीं बढ़ पाई। ताजा खबर ये है कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। 
सूत्रों का कहना है कि शानदार स्क्रिप्ट और जोरदार तैयारी के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। शेड्यूल को अगस्त में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। कुछ कारणों में से अहम इसके सितारों का व्यस्त होना है। सोनाक्षी सिन्हा ने 'नूर' पर काम शुरू कर दिया है तो अक्षय इस समय 'रूस्तम' में व्यस्त हैं। इसके बाद वे 'जॉली एलएबी 2' की शूटिंग करेंगे। 
 
नमस्ते लंदन की इंग्लैंड, ब्रूसेल्स, स्विट्ज़रलैंड, पेरिस और पंजाब में शूटिंग होना था। ज्यादा बजट और कलाकारों की व्यस्तता के कारण 'नमस्ते लंदन' का काम फिलहाल तो रूक गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें