जुलाई से शुरू कर सकते हैं अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की शूटिंग

मंगलवार, 9 जून 2020 (11:50 IST)
अक्षय कुमार कह चुके हैं कि वे कैमरे का सामना करने के लिए बेताब हैं। लॉकडाउन पीरियड के दौरान उन्होंने एक एड फिल्म के शूट में भी हिस्सा लिया था। इसके लिए इजाजत भी ली थी। 
 
इसमें दिखाया गया था कि अब हम सबको कोरोनावायरस के बावजूद काम पर लौटना ही होगा, लेकिन पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ। इसके जरिये पूरे हिंदुस्तान को प्रेरित करने की कोशिश की गई है। 
 
अक्षय कुमार के बारे में ताजा खबर यह है कि वे जल्दी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। भारत में तो अभी शूटिंग की इजाजत नहीं है, लेकिन दूसरे देशों में अलग-अलग नियम है। 
 
खबर है कि लंदन में फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग करने की इजाजत जुलाई के पहले सप्ताह में मिल गई है और अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की शूटिंग आरंभ कर सकते हैं। 
 
इस मेगा-बजट पीरियड थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं। बेलबॉटम के फर्स्ट लुक पोस्टर ने ही अक्षय के फैंस में इस फिल्म को लेकर खलबली मचा दी थी। 
 
अक्षय कुमार इस फिल्म के अलावा आनंद एल. राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी इजाजत मिलने के बाद शुरू कर सकते हैं। 
 
अक्षय कुमार की दो फिल्में, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम, रिलीज के लिए तैयार है। जैसे ही सिनेमाघर खुलते हैं और स्थितियां सामान्य होती हैं उनकी सूर्यवंशी पहले रिलीज की जाएगी। 
 
लक्ष्मी बम के बारे में खबर है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है, हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी