टॉयलेट एक प्रेमकथा को लेकर अक्षय कुमार ने बताई खास बात

टॉयलेट एक प्रेम कथा नामक फिल्म बनाने की बात जब कही गई तो ज्यादातर का सवाल था कि फिल्म के नाम में 'टॉयलेट' क्यों? इसी का जवाब अक्षय कुमार ने हाल ही में दिया है जो इस फिल्म में लीड रोल में हैं। 
अक्षय ने कहा कि भारत में अभी भी पचास प्रतिशत लोगों के पास टॉयलेट नहीं है। क्या यह खतरनाक बात नहीं है? जब यह विषय मेरे पास आया तो मुझे लगा कि यह बेहतरीन है। हम लोग इस बारे में बात क्यों नहीं करते हैं। जब इस नाम की फिल्म की घोषणा हुई तो लोग मुझसे पूछने लगे कि 'टॉयलेट' नाम की फिल्म क्यों कर रहे हो? यह एक रियल स्टोरी है जो भारत की बड़ी समस्या को उठाती है। मेरा मीडिया से अनुरोध है कि वे इस बारे में लिखें। 

 
टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और फिल्म का एक फोटो अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। फिल्म दो जून 2017 को प्रदर्शित होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें