पायरेसी की समस्या से पूरे विश्व के फिल्ममेकर परेशान हैं। हाल ही में कुछ बॉलीवुड फिल्में तो रिलीज के पहले ही लीक हो गई और निर्माता को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' रिलीज के पहले ही कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को पैन ड्राइव में एक जिम ट्रेनर ने दी। रेमो ने फौरन फिल्म से जुड़े लोगों को इस बारे में सूचना दी और फिल्म लीक होने से बच गई।
अक्षय कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया है कि पायरेसी के खिलाफ लडाई बहुत मुश्किल है और इस घटना पर क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही कार्यवाही से मैं बहुत आश्वस्त हुं। मैं अपने दोस्तों, साथियों, फैंस और दर्शकों से निवेदन करता हूं कि पायरेसी को ना कहें। आपके साथ के लिए धन्यवाद ।
इसके साथ ही फिल्म जगत के कई हस्तियों ने भी अक्षय का साथ देते हुए ट्वीट किया है। वरूण धवन ने ट्वीट करके कहा पायरेसी फिल्म जगत की एक बड़ी समस्या है। दोस्तों प्लीज़ फिल्म थियेटर में ही देखिएगा। इसका साथ देते हुए नील नितिन मुकेश ने लिखा इसमें कोई शक़ नहीं कि ये लड़ाई आपकी अकेले की नहीं है। हम सब अपके साथ है अक्षय सर।