....जब स्‍टेज पर आलिया भट्ट के मुंह से निकला अश्‍लील शब्‍द, करण जौहर बोले- ‘क्या मैंने तुम्हें यही परवरिश दी है’

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (15:07 IST)
आलिया भट्ट और करीना कपूर खान हाल ही में जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 में पहुंची थीं। यहां निर्देशक करण जौहर ने उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे। बातचीत के दौरान आलिया माइक पर ऐसा अश्‍लील शब्‍द बोल गईं कि दर्शकों ने शोर मचा दिया, करीना कपूर ने अपना चेहरा छिपा लिया और करण जौहर को उन्हें डांटना पड़ा।



दरअसल, आलिया, करीना की तारीफ कर रही थीं। तभी अचानक उनके मुंह से एक अश्लील शब्द निकल जाता है, जिसके बाद वो तुरंत मुंह के सामने से माइक हटा लेती हैं और मुंह घुमा लेती हैं। लेकिन तब तक वहां मौजूद सभी लोग वह शब्द सुन लेते हैं और जोर से हंसने लगते हैं।
 


हालांकि, करण को पता नहीं होता है कि आलिया ने क्या बोला, तो वो करीना से पूछते हैं कि आलिया ने क्या कहा? जिसके बाद करीना उन्हें बताती हैं कि आलिया ने क्या कहा। इस पर करण, आलिया को मजाक में डांटते हुए कहते हैं- ‘क्या मैंने तुम्हें यही परवरिश दी है’। आप भी देखें ये वीडियो...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sometimes we just dont know if we start swearing and use the F word but I guess it is common I do that myself and then feel guilty later that I may have offended the person I'm conversing with. I think it is cool to be yourself though in public places yes need to be careful. But speak your heart out. Kya Kare yaar ho jaata hain #aliabhatt #kareenakapoorkhan in conversation with #karanjohar @mumbaifilmfestival @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on



करण ने आलिया से फिल्म ‘कलंक’ के फ्लॉप होने पर भी बात की। आलिया ने बताया कि वो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से हताश हो गई थीं और ऐसे में रणबीर कपूर की सलाह ने उनका नजरिया बदल दिया।
 


आलिया ने कहा- ‘जिस दिन फिल्म रिलीज हुई मुझे ज्यादा दुख नहीं हुआ, क्योंकि रिलीज के एक दिन पहले ही मैंने फिल्म देख ली थी। उस दौरान मुझे अंदाजा हो गया था कि फिल्म का आगे क्या होने वाला है, लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी। मैंने ये हमेशा सुना था कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो उसका अच्छा नतीजा मिलता है, लेकिन कलंक के साथ ऐसा नहीं होने पर मेरा दिल टूट गया था।’
 

‘तब रणबीर में मुझसे कहा कि तुम कड़ी मेहनत करती रहो। जरूरी नहीं है कि आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा आपको उस समय ही मिले। जिंदगी में कभी भी आपकी मेहनत का फल आपको मिल सकता है। इस फिल्म में ना सही अगली फिल्म में आपको अच्छा नतीजा जरूर मिलेगा।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी