बताया जा रहा है कि आलिया (Alia Bahtt Baby) नवम्बर के अंतिम या दिसम्बर के पहले सप्ताह में बेबी को जन्म देंगी। सूत्रों के अनुसार शहर और अस्पताल फाइनल कर लिया गया है। आलिया (Alia Bahtt Baby) मुंबई स्थित एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ये साल आलिया (Alia Bahtt Baby) और रणबीर (Ranbir Kapoor) के लिए खुशियां लेकर आया है। हाल ही में रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया की साथ की गई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Box Office collection) ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पांच सप्ताह में फिल्म ने लगभग 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।