वह कहती हैं, "असफल होने का डर मुझे कभी नहीं छोड़ेगा। अगर मेरी एक फिल्म फ्लॉप नहीं होती तो मुझे सफलता का पूरा मज़ा नहीं आता। आपको दुबारा उठने के लिए गिरने की जरूरत होती है। खास बात यह है कि जब ऐसा समय आए आपको पता होना चाहिए कि करना क्या है।"
आलिया की अगली फिल्म गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म है। वह कहती हैं, "गौरी का निर्देशन बहुत क्लीयर है। वह जिंदगी के बारे में बहुत सरल तरीके से बात करती है। मुझे लगता है यही वह फिल्म में दिखाना भी चाहती हैं।"
आलिया की अगली फिल्म गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' है जिसमें उनके अलावा शाहरूख खान की भी खास भूमिका है। फिल्म में आलिया फोटोग्राफर बनी हैं। खुद के निर्देशन में जाने के बारे में वह कहती हैं, "मैं कभी निर्देशन नहीं कर सकती। मुझे नहीं लगता मुझमें निर्देशन की काबिलियत है।"