आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरों से टूटा यूट्यूबर का दिल, वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया यह रिएक्शन

सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (13:06 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। भले ही इस कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी हो, लेकिन दोनों की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है।

 
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर अब खुद आलिया भट्ट ने प्रतिक्रिया दी है। पॉपुलर यूट्यूबर निकुंज लोटिया ने अपने चैनल पर आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ा एक फनी वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में निकुंज शाहिद कपूर के क‍बीर सिंह वाले लुक में दिख रहे हैं।
 
इस वीडियो में निकुंज सफेद कुर्ता-पायजामा पहने सड़क पर नंगे पांव बेसुध एक कार के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, जिस कार पर के पीछे वह भाग रहे हैं, उस रणबीर वेड्स आलिया लिखा हुआ एक बोर्ड लगा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वीडियो के अंत में आलिया और निकुंज की तस्वीर दिख रही है, जिसे बाद में रणबीर कपूर रिप्लेस कर देते हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए निकुंज ने कैप्शन में लिखा, '17 को मेरा कुछ ऐसा हाल होगा।' इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल का इमोजी भी शेयर किया। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि आलिया की शादी की खबर से निकुंज का दिल टूट गया है। 
 
आलिया भट्ट ने खुद इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया, 'डेड (Ded)'। साथ ही उन्होंने लाफिंग इमोजी शेयर की है। वहीं, आलिया के कमेंट का जवाब देते हुए हुए निकुंज ने लिखा- 'अंदर से तो मैं मर ही गया हूं।' 
 
बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां जमकर हो रही है। शादी की खबरों के बीच रणबीर का पुश्तैनी घर 'आरके हाउस' रोशनी से जगमगा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल तक चलेगे। वहीं शादी के बाद रणबीर और आलिया एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाले हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी