साउथ सुपरस्टार अल्लू अुर्जन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिनेमाघरों में 'पुष्पा ना झुकने को तैयार है, और ना ही रुकने को।' पुष्पाराज और श्रीवल्ली की जोड़ी को फैंस का खूब पसंद कर रहे हैं।
'पुष्पा 2' ने महज तीन दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हिन्दी भाषा में फिल्म ने पहले दिन 72 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 59 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 74 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ हिंदी भाषा में फिल्म का टोटल कलेक्शन 205 करोड़ रुपए हो गया है।
'पुष्पा 2 : द रूल' ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ रूपए की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन तेलुगु में 31.5 करोड़ रुपए, हिंदी में 73.5 करोड़ रुपए, तमिल में 7.5 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.8 करोड़ रुपए और मलयालम में 1.7 करोड़ रुपए की कमाई की है।