आंटी और बुढ़िया जैसे कमेंट्स के बावजूद अमीषा पटेल शेयर करती हैं हॉट फोटो

अमीषा पटेल ट्रोलर्स के निशाने पर कुछ ज्यादा ही रहती हैं। 40 वर्ष से ऊपर की कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस और हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं और उनके फोटो को सराहना मिलती है। लेकिन अमीषा पटेल को उनके फोटो पर बुढि़या और आंटी जैसे कमेंट्स मिलते हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि उम्र हो चली है और अब उन्हें इस तरह के फोटो पोस्ट करना बंद कर देना चाहिए। 


 
इस तरह के कमेंट्स का अमीषा पर कोई फर्क नहीं पड़ता। शायद वे पढ़ती भी नहीं होंगी और लगातार फोटो शेयर करती रहती है। हालांकि निगेटिव कमेंट्स करने वालों की संख्या तारीफ करने वालों से कम है और अमीषा को खुश करने के लिए यह बातें काफी हैं। 


 
कहो ना प्यार है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से शुरुआत करने वाली अमीषा ने 'गदर एक प्रेम कथा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी है, लेकिन बाद में वे अपनी सफलता को कायम नहीं रख पाईं। 


 
हाल ही में अमीषा 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है और चर्चा में बने रहने के लिए वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी