अमिताभ-धर्मेन्द्र ने फिर दिखाया 'शोले' का जादू

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र ने फिल्म शोले के गीत ये दोस्ती नहीं तोड़ेंगे का जादू फिर से चलाया।
 
अमिताभ और धर्मेन्द्र ने वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले में जय और वीरू की यादगार भूमिका निभाई थी। उन पर गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे फिल्माया गया था जिसे आज भी दोस्ती की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है।
 
अमिताभ और धर्मेन्द्र ने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के एपिसोड में फिर से इस गाने का जादू जगाया है।
 
अमिताभ ने फेसबुक पर स्टार प्लस के इस शो की तस्वीरें साझा की, जिनमें धर्मेंद्र बाइक पर और जय यानी अमिताभ साइड कार में नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, जब वीरू 'आज की रात है जिंदगी' में जय से मिला तो 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हुई। 40 वर्ष के बाद भी गाना बेहद प्रचलित है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। वे ऐसे ही दिन थे। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

वेबदुनिया पर पढ़ें