GAZAB : अमिताभ के हाथ लगते ही 'तीन' का स्कूटर हुआ एक करोड़ का

तीन के पोस्टर या टीज़र में आपने देखा होगा कि अमिताभ बच्चन नीले रंग का एक पुराना स्कूटर चला रहे हैं। अब अमिताभ का हाथ लगा तो यह स्कूटर मूल्यवान हो गया। एक करोड़ रुपये लग गए, लेकिन स्कूटर के मालिक सुजीत नारायण सुर इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं। 

सुजीत बताते हैं 'यह सेकंड-हैंड स्कूटर है और लगभग 20 वर्ष पुराना है। मैंने 13 वर्ष पहले इसे खरीदा था और अभी भी उपयोग कर रहा हूं। यूनिट मेरे पास आई और उनकी डिमांड मेरे स्कूटर से मिल गई। मेरी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं इस स्कूटर को कभी नहीं बेचूंगा। अपने टॉलीगंज वाले घर में बच्चन साहब के लाइफ-साइज़ फोटो के साथ रखूंगा। जिस स्कूटर पर बिग बी ने सवारी की हो वह अनमोल है। बेचने का तो सवाल ही नहीं उठता।' 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें