उन्होंने लिखा, लेकिन..श्रीमान पीड़ित मोटरचालक..मैं अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए किसी भी कीमत पर अपना घर छोड़कर उन जगहों पर नहीं जाने वाला जिनका आप उदारतापूर्वक सुझाव दे रहे हैं..वह (शुभचिंतक) मेरे लिए परिवार की तरह हैं और मैं अपने परिवार से अपने घर पर मिलूंगा ना कि समुद्र तट पर।