बहुत पहले आखें नामक फिल्म रिलीज हुई थी जो पसंद की गई थी। उसके बाद से ही आंखें 2 की चर्चा है। तीन साल पहले फिल्म बनाने की घोषणा हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई। हो सिर्फ ये रहा है कि कलाकारों का चयन किया जाता है और फिर स्टारकास्ट चेंज हो जाती है। इससे अंदेशा हो रहा है कि यह फिल्म बनेगी भी या नहीं।
जहां तक आखें का सवाल है तो 3 साल पहले इसे अनिल कपूर और अमिताभ के साथ प्लान किया गया था। बाद में इसे अमिताभ, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बनाने की बात की गई। एक बार फिर स्टारकास्ट चेंज की गई और इसे कार्तिक आर्यन और बिग बी के साथ बनाने की घोषणा हुई। अब कार्तिक की जगह सिद्धार्थ ने ले ली है।