अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर अस्पताल ने कही यह बात, स्टाफ के 26 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

सोमवार, 13 जुलाई 2020 (15:08 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती है। जबकि ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में हैं।

 
नानावटी अस्पताल ने अपना हेल्थ बुलेटिन जारी करके अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत की जानकारी दी है। अस्पताल से जारी बयान में बताया कि अमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर है। उनमें कोरोना के और लक्षण नहीं देखे गए हैं।
 
खबरों के अनुसार अमिताभ और अभिषेक ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। दूसरी तरफ, बच्चन फैमिली के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके स्टाफ मेंबर्स का भी कोविड टेस्ट हुआ। बच्चन परिवार के घर पर मौजूद सभी स्टाफ कोरोना नि‍गेटिव पाए गए हैं।
 
अमिताभ के स्टॉफ के 26 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। सोमवार को इन सबकी रिपोर्ट आई। सभी 26 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। लेकिन प्रोटोकॉल के मद्देनजर, इन सभी 26 लोगों को भी अगले 14 दिनों तक क्वानरटीन के लिए भेजा गया है।
 
बता दें कि अमिताभ को हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार रात उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस का आभार माना। उन्होंने ट्वीट में लिखा-  वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी