वीडियो में अमृता लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में नजर आई हैं। अमिताभ और अमृत पर डांस मूव फिल्माए गए और साथ में दोनों की बातचीत का एक दृश्य भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के बारे में जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी और कुछ फोटो भी शेयर किए। अमृता ने कहा कि एक वीआईपी सेलिब्रिटी के साथ ऑपेरा हाउस में शूटिंग और डांस करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा।