अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ करेंगे 'डेडली' फिल्म

सोमवार, 23 मार्च 2020 (10:03 IST)
कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म आगे बढ़ गई है। कैटरीना अब नई फिल्म साइन करने के मूड में हैं और खबर है कि डेडली नामक फिल्म उन्होंने साइन कर ली है। 
 
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे जिनकी पिछली फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। विकास ने कैटरीना को डेडली के लिए एप्रोच किया। 
 
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना ने जैसे ही कहानी और अपने किरदार के बारे में सुना उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी। इस फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होनी थी, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए अब इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से ही शुरू हो पाएगी। 
 
अंतिम संस्कार के इर्दगिर्द होगी कहानी 
कैटरीना ने अब तक ऐसी फिल्म नहीं की है। फिल्म की कहानी अंतिम संस्कार के इर्दगिर्द घूमेगी। साथ ही पिता-पुत्री का रिश्ता भी इसमें बारीकी से दिखाया जाएगा। 
 
अमिताभ भी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा 
इस फिल्म में पिता के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है। उन्हें कहानी और किरदार के बारे में बता दिया गया है। अमिताभ इस फिल्म को करने में रूचि तो ले रहे हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियल रूप से उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी