सूत्रों के मुताबिक कैटरीना ने जैसे ही कहानी और अपने किरदार के बारे में सुना उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी। इस फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होनी थी, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए अब इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से ही शुरू हो पाएगी।
इस फिल्म में पिता के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है। उन्हें कहानी और किरदार के बारे में बता दिया गया है। अमिताभ इस फिल्म को करने में रूचि तो ले रहे हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियल रूप से उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है।