बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'सिनेमा जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां यहां फिल्म संपदा और उसके संरक्षण के महत्त्व को निर्धारित करने और उस पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुई हैं। फिल्म शब्द ने अचानक अपना आकर्षण खो दिया है, क्योंकि अब फिल्मों को फिल्म (सेलुलॉइड) पर फिल्माने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। अब सब कुछ डिजिटल है। उन्होंने कहा कि सेलुलॉइड फिल्म 'मूल प्रारूप' है और उसे कारोबार में वापस लाना जरूरी है। (भाषा)