सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के सचिव सुधीर साल्वी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 11 लाख रुपए का चेक पकड़े पोज देते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने लगे हैं। यूजर्स का कहना है कि दान देने के बाद इन रुपयों से बाढ़ से पीड़ित पंजाब की मदद करना बेहतर होता।
एक यूजर ने कहा, 'ये पैसे वहां दान करें जहां इसकी सबसे ज़्यादा जरूरत है, इतनी बड़ी बाढ़ आई है, वहां इसकी ज़्यादा जरूरत थी।' एक अन्य ने लिखा, 'बच्चन साहब, प्लीज 500 बाढ़ पीड़ित परिवार को गोद ले लीजिए। वो बेहतर होगा।' एक और यूजर ने लिखा, 'पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए दान करें, मंदिरों में पैसों की कोई कमी नहीं है।'