अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से बाहर निकल लिखी कविता

अमिताभ बच्चन रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन उनके प्रशंसक बेहद चिंतित हो गए थे। अमिताभ का अस्पताल जाना ही बड़ी खबर बन गया। 
 
रूटीन चेक-अप के बाद अमिताभ अस्पताल से घर जाने के लिए निकले तो बाहर भीड़ जमा हो गई थी। मीडिया ने भी घेर लिया। फोटो खींचे जाने लगे। 
 
अमिताभ इससे परेशान हो गए। उन्होंने टोपी से चेहरा ढंक लिया। वे नहीं चाहते थे कि उनके फोटो खींचे जाए। 
 
बाद में उन्होंने ब्लॉग पर कविता लिखी। उन्होंने अस्पताल के बारे में तो लिखा ही साथ ही कविता में उन्होंने मीडिया का भी जिक्र किया जिसकी वजह से वे थोड़े विचलित नजर आए। 
 
बहरहाल, अमिताभ ठीक हैं। थोड़ी समस्या के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। कुछ जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी