2007 में मीरा नायर ने इस पर काम शुरू किया था। जिसमें जॉनी डेप नजर आने वाले थे। अमिताभ इस प्रोजेक्ट का भी अहम हिस्सा थे, लेकिन कुछ कारणों से यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा। अब एक दशक से भी ज्यादा वक्त के बाद जस्टिन कुरजेल ने इस प्रोजेक्ट पर एक बार फिर काम शुरू किया है।
इस सीरीज की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी। इसकी शूटिंग धारावी इलाके में की जाएगी, मेकर्स चाहते हैं पर्दे पर कुछ भी फेक न दिखाई दे। सीरीज ने जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मेकर्स पहले इसे 2020 में ही शूट करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उन्हें यह प्रोजेक्ट पोस्टपोन करना पड़ा।
इस सीरीज में क्लासिक बॉम्बे को दिखाया जाना है, ऐसे में स्थानीय टीम कम जोखिम वालों इलाकों की तलाश में जुटी हुई है। इस कहानी को बड़े पैमाने पर सेट पर फिल्माने की बजाय सड़क पर ही शूट करने की योजना बनाई जा रही है।