अमिताभ बच्चन भी करेंगे डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर!

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (14:40 IST)
कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन में कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। वहीं दर्शकों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का क्रेज बढ़ा है। ऐसे में अब सितारों ने भी इस ओर रुख करना शुरू कर दिया है। अब इन सितारों की लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ता दिख रहा है।

 
खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन जल्द ही एपल टीवी की वेब सीरीज 'शांताराम' में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में राधिका आप्टे और चार्ली हन्नम भी दिखाई देने वाले हैं। ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स द्वारा लिखे गए लोकप्रिय उपन्यास 'शांताराम' को पिछले 17 सालों से पर्दे पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
 
2007 में मीरा नायर ने इस पर काम शुरू किया था। जिसमें जॉनी डेप नजर आने वाले थे। अमिताभ इस प्रोजेक्ट का भी अहम हिस्सा थे, लेकिन कुछ कारणों से यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा। अब एक दशक से भी ज्यादा वक्त के बाद जस्टिन कुरजेल ने इस प्रोजेक्ट पर एक बार फिर काम शुरू किया है।
 
बताया जा रहा है कि एपल टीवी की इस सीरीज में बिग बी को एक अपराधी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जिसका नाम खदर खान है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ऑस्ट्रेलिया से भागकर मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में अपनी नई जिंदगी शुरू करता है।
 
इस सीरीज की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी। इसकी शूटिंग धारावी इलाके में की जाएगी, मेकर्स चाहते हैं पर्दे पर कुछ भी फेक न दिखाई दे। सीरीज ने जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मेकर्स पहले इसे 2020 में ही शूट करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उन्हें यह प्रोजेक्ट पोस्टपोन करना पड़ा।
 
इस सीरीज में क्लासिक बॉम्बे को दिखाया जाना है, ऐसे में स्थानीय टीम कम जोखिम वालों इलाकों की तलाश में जुटी हुई है। इस कहानी को बड़े पैमाने पर सेट पर फिल्माने की बजाय सड़क पर ही शूट करने की योजना बनाई जा रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी