उन्होंने लिखा, टीकाकरण हुआ.. सब ठीक है.. कल परिवार और कर्मचारियों के लिए कोविड का परीक्षण किया था.. परिणाम आज आए.. सभी अच्छे हैं, सभी नकारात्मक.. इसलिए टीका लगाया है.. अभिषेक को छोड़कर सभी परिवार के लोगों का टीकाकरण हो गया है।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने वैक्सीन का डोज लेते हुए की एक तस्वीर भी फैंस के लिए शेयर की है। बता दें कि पिछले साल अमिताभ, अभिषेक, उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।