अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ ने लिखा, कल का दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत और अच्छी मां को याद करने का है। 12 अगस्त, उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, उनका शिष्टाचार और सबसे महत्वपूर्ण हम सब के उच्जवल भविष्य और हमसे जुड़े सभी सुंदर चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार। इससे ज्यादा कुछ और कहने जरूरत नहीं है।