अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पूछा यह सवाल, मिले मजेदार जवाब

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (16:51 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लगभग हर दिन वो कोई ना कोई ट्वीट करते हैं। अमिताभ बच्चन के ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जाता है। उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।
इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने मुहूर्तों के पीछे भागने से मना किया है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम बगैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बगैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जाएगी भलीभांति जानते हैं... फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूों भागते हैं...? कोई दे सकता है जवाब?'




अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस खूब रिप्लाई कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, मुहूर्त शॉट के बिना मूवी भी तो बनना चालू नहीं होती, श्रद्धा और हिंदू रीति रिवाज। वहीं एक फैन ने उल्टा अमिताभ के ही मजे लेते हुए लिखा, अभी नहीं मुहूर्त देख कर बोलेंगे।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बिग बी की इस लिस्ट में शामिल चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड और गुलाबो-सिताबो है। फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे। ब्रह्मास्त्र में वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं गुलाबो-सिताबो में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी