रजनीकांत और एमी जैक्सन की रोबोटिक लव स्टोरी

रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसमें रोबोट चिट्टी बने रजनीकांत का दिल भी था जो किसी लड़की के लिए धड़कता था। निर्देशक शंकर की बनी इस फिल्म के रोबोट चिट्टी वाले किरदार में बहुत से इमोशंस भी जुड़े थे और इसलिए ही दर्शकों से भी यह किरदार जुड़ गया था। अब इस फिल्म के सीक्वेल '2.0' का भी दर्शकों को इंतज़ार है। फिल्म में रजनी के साथ इस बार एमी जैक्सन हैं। 
 
इस नई कहानी में बताया गया है कि रोबोट के पास भी दिल हो सकता है और उसकी भी लवस्टोरी बन सकती है। वहीं फिल्म के विलेन भी बिल्कुल अलग ही किरदार निभा रहे हैं। एमी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि यह रोल निभाना बहुत मुश्किल था क्योंकि मैं आमतौर पर बहुत एनिमेटेड हूं और रोबोट इतने ज्यादा नहीं हैं। शंकर सर ने मुझे उस ज़ोन में जाने में मदद की और मुझे इस ज़ोन में जाने के लिए रोबोट की तरह सोचना पड़ा। 
 
वहीं डायरेक्टर शंकर ने खुलासा किया कि एमी इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी। उन्होंने कहा कि एमी इस पार्ट के लिए एकदम सही एक्ट्रेस थीं क्योंकि उनकी बॉडी शेप रोबोट के सूट में फिट होने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साथ ही उन्होंने बहुत मेहनत भी की। एमी और रोबोट बने रजनीकांत का रोमांस फिल्म में अलग ही माहौल लाएगा। 2.0 में इस बार ज़्यादा वीएफएक्स होने के साथ ज़्यादा रोमांस का भी तड़का है। 
 
रजनीकांत ने भी अपने रोल के बारे में कहा कि इस बार चिट्टी का किरदार निभाना ज़्यादा कठिन था। मेरे बिगड़े स्वास्थ्य के कारण मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मुश्किल हो रही थी। मेरा कॉन्फिडेंस कम हो गया था। मैंने शंकर को यह भी कह दिया था कि मैं फिल्म से बाहर होना चाहता हूं लेकिन शंकर ने अच्छे होने का इंतज़ार किया। शूटिंग के दौरान चिट्टी का सूट पहनना भी काफी मुश्किल था। इसका वजन करीब 14 किलो था और इसे पहनकर शूट करना काफी चैलेंजिंग था। 
 
शंकर द्वारा निर्देशित, सुभाषकरण और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 2.0 भारत में 29 नवंबर को 3डी और 2डी में रिलीज़ होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी