कुछ लोगों का मानना है कि सलमान खान की किसी फिल्म में एमी हीरोइन बन सकती हैं। यूं भी सलमान इन दिनों एमी पर मेहरबान है और उनके करियर में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। 'किक 2' में भी बतौर हीरोइन उनका नाम चल रहा था, लेकिन जैकलीन का दावा एमी से मजबूत है। कोई अन्य फिल्म भी हो सकती है।