TIME100 AI की लिस्ट में शामिल हुए अनिल कपूर, एआई इमीटेशन के विरोध के योगदान के लिए किया गया सम्मानित

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (15:19 IST)
TIME100 AI list : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को TIME100 AI लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों के 100 लोगों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने AI की दुनिया में प्रभाव डाला है। बॉलीवुड एक्टर द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में एआई के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला जीतने के बाद मेगास्टार को लिस्ट में शामिल किया गया। 
 
अनिल कपूर ने अपने पर्सनालिटी राइट के बचाव के लिए एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें उनके नाम, इमेज, लाइकनेस, वॉइस और अन्य पर्सनल एट्रिब्यूट को किसी भी प्रकार के दुरुपयोग, विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जिससे सुरक्षा की मांग की गई थी। हम एक ऐसी फिल्म के बारे में सुन रहे हैं, जिसे अनिल कपूर फिलहाल बना रहे हैं - जो क्रिएटिविटी को प्रेरित करने और जीवन को बेहतरी के लिए बदलने की एआई की क्षमता के बारे में बात करती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अन्य के साथ प्रतिष्ठित लिस्ट साझा की। इससे पहले, सिनेमा आइकन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एआई टेक्नोलॉजी का 'पूरी तरह से फायदा उठाया जा सकता है और इसका कमर्शियली दुरुपयोग किया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि उनके पक्ष में अदालत का आदेश उनके लिए किसी ऐसे व्यक्ति पर मुकदमा करना संभव बनाता है, जो उनकी पर्सनल एट्रिब्यूट का दुरुपयोग करता है।
 
जैसे ही यह बड़ी खबर पूरे इंटरनेट पर फैलने लगी, सिनेमा आइकन के फैंस ने उनकी नई उपलब्धि का जश्न मनाया। वर्तमान में, अनिल कपूर अपनी अगली थिएट्रिकल रिलीज़ 'सूबेदार' के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी