हैदर वाले विशाल भारद्वाज पर क्यों भड़के अनुपम खेर?

बुधवार, 25 मार्च 2015 (17:04 IST)
विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म 'हैदर' के लिए इस साल पांच नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। उन्होंने अपनी जीत को कश्मीरी पंडितों को समर्पित किया है। लेकिन,विशाल भारद्वाज की यह बात अभिनेता अनुपम खेर के गले नहीं उतरी जो कि खुद कश्मीरी पंडित हैं। गौरतलब हो कि अनुपम खेर ने हैदर फिल्म का विरोध इसके रिलीज के दौरान भी किया था।

हाल ही में विशाल भारद्वाज द्वारा अपनी सफलतम फिल्म हैदर को कश्मीरी पंडितों को समर्पित करने की बात अनुपम खेर को रास नहीं आई और वे ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विशाल भारद्वाज पर बिफर पड़े। लगातार ट्वीट्स में उन्होंने विशाल के इस पुरस्कार को कश्मीरी पंडितों को समर्पित करने को 'ढकोसला' बताया। 
 
मंगलवार को घोषित 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत 'हैदर' को मिली सफलता का जश्न मनाते हुए विशाल ने इसे कश्मीरी पंडितों को समर्पित किया, और कहा कि मैं इन अवॉर्ड्स को कश्मीरी पंडितों को समर्पित करता हूं... मुझे दुख है कि वे मेरी मंशा नहीं समझे... कश्मीरी पंडितों पर जो गुज़रा है, वह यकीनन बहुत दुखदायी है..."
 
इसके बाद वर्ष 1989 और 2005 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अनुपम खेर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जताई,"मैं विशाल भारद्वाज को नेशनल अवार्ड के लिए मुबारकबाद देता हूं, लेकिन कश्मीरी पंडितों को अवार्ड समर्पित करना एक ढकोसला-सा लगता है, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा 'पिछली बार कब विशाल भारद्वाज कश्मीरी पंडितों के दुखों के बारे में बोले थे बल्कि उन्होंने हमारे मंदिरों में राक्षसों का डांस करवाकर हमें नीचा दिखाया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें