अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि चोर उनके ऑफिस में कैसे घुसे और क्या-क्या सामान चुराकर ले गए। उन्होंने अपने ऑफिस की हालत भी दिखाई है। वीडियो में उनके ऑफिस का दरवाजा बहुत बुरी हालत में दिखाई दे रहा है।
अनुपम ने बताया कि 19 जून को दो चोर उनके वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दरवाजा तोड़कर घुसे और तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने करीब 4.15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा है, कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाजों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए।
अनुपम खेर ने लिखा, हमारे ऑफिस ने FIR करवा दी है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे, क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था।