दरअसल, ट्विटर अकाउंट @KRKBoxOffice से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया- 'अनुराग कश्यप की आत्मा को शांति मिले। वह एक बेहतरीन कहानीकार थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे।' मामला ज्यादा बिगड़ता और अफवाह फैलती, इससे पहले अनुराग कश्यप ने इस पर जवाब दे दिया।
अनुराग कश्यप ने कमाल राशिद खान की वेबसाइट के उस ट्वीट पर करारा जवाब दिया है। अनुराग ने नाराजगी भरा एक ट्वीट करते हुए कहा, कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर आकर छोड़ के गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हे। तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले, इसलिए वापस छोड़ गए मुझे।
हालांकि, बाद में केआरके की वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से माफी मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा, हम माफी चाहते हैं कि हमारे एक स्टाफ मेंबर ने अनुराग कपूर को अनुराग कश्यप समझ लिया और उनके बारे में गलत न्यूज पब्लिश कर दी। अनुराग कपूर जी की आत्मा को शांति मिले।
बता दें कि अनुराग कश्यप और केआरके के बीच झगड़ा कोई नई बात नहीं है। यह 2015 में तब शुरू हुआ था, जब केआरके ने दावा किया था अनुराग कश्यप और करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्मों के रिव्यू करने से रोका है। जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था कि केआरके को फिल्मों के रिव्यू से रोकने से उनका कोई लेना-देना नहीं है।