अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की निर्माता भी वे ही हैं इसलिए प्रचार की सारी जिम्मेदारी भी उनकी ही है। अनुष्का विभिन्न टीवी शो पर तो जा ही रही हैं, साथ में सोशल मीडिया पर वे अनोखा प्रचार कर रही हैं। अपने किरदार को वे हिट फिल्मों और घटनाओं से जोड़ रही हैं। जैसे शोले जब रिलीज हुई थी तब जय और वीरू के साथ शशि (अनुष्का के किरदार का नाम) वहां थीं। इसीलिए जय के ऊपर वीरू बैठा था। देखिए, ऐसे ही कुछ दिलचस्प फोटो।