एक्ट्रेस ने कहा, मुझे याद है कि मैं विराट को अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें दिखा रही थी और कह रही थी कि देखो मैं पहले कितनी अच्छी दिखती थी। तब विराट ने मुझसे कहा, जानती हो तुम यही करती हो। तुम इन फोटोज को देखती हो और कहती हो कि तुम बहुत अच्छी लग रही थीं। लेकिन जब मैं तुम्हें इस पल में बताता हूं कि यह अच्छी फोटो है तो कहती हो- इट्स ओके।