इस नोटिस में लिखा है, कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी मनगढ़ंत और सोची हुई कहानियों के साथ निंदात्मक आर्टिकल की एक सीरीज शुरू कर दी है। कुछ बिजी लोगों ने अपनी मैरिड लाइफ की नाकामी पर अपने नजरिए के बारे में इंटरव्यू भी दिए हैं।
आगे लिखा है, हमारा मुवक्किल हमें ये बताने का निर्देश देता है कि किसी भी कार्यक्रम और इंटरव्यू में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, जिसका मकसद हमारे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और उसके परिवार को भी ठेस पहुंचाना है। कंटेंट के भूखे सोशल मीडिया यूजर्स ने सस्ते, शॉर्ट टाइम प्रचार के लिए संगीतकार को बदनाम करने का सहारा लिया है।
उन्होने लिखा, मेरे मुवक्किल नफरत फैलाने वालों को अगले एक घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे के भीतर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा। नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा।