वकील वंदना शाह की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।
आगे लिखा है, एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है। सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। वो अपने जीवन के इस कठिन चैप्टर से गुजर रही हैं।
वहीं एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हम ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है, चीजों का अंत बड़ा अनदेखा होता है। यहां तक कि ऊपर वाले का तख्त भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप उठता है।
उन्होंने लिखा, फिर भी हम इस बिखराव में कोई अर्थ खोजने की कोशिश करते हैं, तब भी जब शायद इन टुकड़ों को कभी दोबारा जोड़ा ना जा सके। जब हम इस नाजुक वक्त से गुजर रहे हैं, ऐसे में आपके सपोर्ट और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया दोस्तों