अर्जुन ने कहा, मैं 'Arjun Recommends' नाम की एक सीरीज करता हूं। पहले मैं इसे बहुत एक्टिवली करता था, लेकिन अब थोड़ा कम कर दिया है। हाल ही में मैंने अपनी सारी DVDs हटा दीं। मेरे पास 1000 से ज़्यादा DVDs थीं। जब मैं बहुत ट्रैवल करता था, उस समय यूरोपीय सिनेमा में काफ़ी बूम था और मैं उसमें काफी दिलचस्पी रखता था।
उन्होंने कहा, अनुराग कश्यप ने मुझे ‘Memories of Murder’ के बारे में बताया था। अगर आप उनके पुराने वीडियो देखें, तो उनके पास एक कैबिनेट होता था – वैसा ही कैबिनेट मेरे पास भी था। मुझे फिल्मों को कलेक्ट करने और कमेंट्री के साथ देखने में बहुत मज़ा आता था। मैंने स्टीवन सोडरबर्ग की ‘Ocean’s’ ट्राइलॉजी की सारी फिल्में कमेंट्री के साथ देखी हैं।
इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों सिनेमा को लेकर कुछ बेहद दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने भारतीय फिल्मों की तुलना कुछ क्लासिक अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से की, जिससे दर्शक उनके फिल्मी ज्ञान से प्रभावित हो गए। साथ ही, अर्जुन अपनी यादों को ताजा करते हुए 'Mr India' फिल्म का ज़िक्र किया और आधुनिक भारतीय सिनेमा के क्रिएटिव डायरेक्टर्स की तारीफ की।
अर्जुन कपूर, जिन्हें हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, अब लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और फैंस अर्जुन को एक बार फिर हास्य से भरपूर अंदाज़ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।