कुछ देर बाद साथी कलाकार और आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आनन-फानन में योगेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कलाकार के अंतिम पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौत की खबर के बाद इलाके में शोक का माहौल है।