पार्वती बन स्टेज पर नृत्य कर रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, देखिए दर्दनाक वीडियो

गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (14:39 IST)
देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन जम्मू कश्मीर से एक दुखद मामला सामने आया है। जम्मू जिले के गांव कोठे सैनिया में गणेश उत्सव के दौरान रात्रि जागरण में पार्वती बन नृत्य कर रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक की वजह से स्टेज पर ही मौत हो गई।

 
बताया जा रहा है कि कलाकार का नाम योगेश गुप्ता है जिसकी उम्र 20 साल थी। कलाकार नृत्य करते हुए अचानक जमीन पर लेट गया और लेटे-लेटे ही दम तोड़ दिया। कार्यक्रम देख रहे लोगों को लगा की यह रोल का हिस्सा है और वह ताली बजाते रहे। 
कुछ देर बाद साथी कलाकार और आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आनन-फानन में योगेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कलाकार के अंतिम पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौत की खबर के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
 
इससे पहले एक और कलाकार की हनुमान बनकर राम भजन पर नृत्य करते समय मौत हो गई थी। राम भजन पर नृत्य करते करते हुए कलाकार अचानक जमीन पर गिर गया। लोगों को लगा कि हनुमान अभिनय कर रहे हैं। लेकिन युवक की मौत स्टेज पर ही हो चुकी थी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी