ड्रग्स केस में एनसीबी से क्लीन चिट मिलने के बाद कोर्ट पहुंचे आर्यन खान, दायर की याचिका

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (12:21 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बीते साल गिरफ्तार किया था। आर्यन को 25 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। कोर्ट ने कई शर्तों पर किंग खान के बेटे को जमानत दी थी। यहां तक कि उनका पासपोर्ट तक जमा करवा लिया गया था।

 
हालांकि अब इस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है। ऐसे में अब आर्यन अपना पासपोर्ट वापसी की मांग कर रहे हैं। आर्यन खान ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की है। याचिका में आरोप-पत्र का हवाला देते हुए पासपोर्ट वापस करने की मांग की गई, जिसमें उनका नाम नहीं है। 
 
अदालत ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की। आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोपपत्र में उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया। एनसीबी ने 'पर्याप्त सबूतों के अभाव' के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी