अज़हर का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन

इमरान हाशमी ने आखिरी सफल फिल्म कब दी थी? इसका जवाब खोजने में आपको शायद दिमाग पर जोर देना होगा। उनकी ताजा फिल्म 'अज़हर' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है। क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रही। फिल्म का मेकिंग भी अच्छा नहीं था और यह इसके पिटने का मुख्य कारण रहा। 
 
फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.95 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 2.45 करोड़ रुपये और छठे दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों का कुल योग होता है 28.20 करोड़ रुपये। 
 
‍यह फिल्म वितरकों के लिए घाटे का सौदा सिद्ध हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें