आखिरकार जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था वो आ ही गई 'मोहिनी, मोहिनी'। जी हां, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' का लेटेस्ट और मोस्ट अवेटेड आइटम नम्बर 'एक दो तीन' रिलीज़ हो गया है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस के चाहे ठुमके देख लो या एक्सप्रेशन्स, 'मोहिनी' पर दिल आ ही जाएगा।
अभी कुछ दिन पहले ही गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसमें जैकलीन सीटी मारती और ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं। इसके बाद अब गाना रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें जैकलीन का 'मोहिनी' अवतार सभी को भा रहा है। शानदार कॉरियोग्राफी पर जैकलीन की क्यूट स्माइल और अदाएं सभी का दिल जीत रही हैं। यह गाना 1980 की फिल्म 'तेजाब' का है जिसमें डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था।
अब इसे रीक्रिएट किया गया जिसमें जैकलीन ने मोहिनी बनकर सभी को मोहित करने की कोशिश की है। इस नए वर्ज़न को फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान और गणेश आचार्य ने कॉरियोग्राफ किया है। इसमें माधुरी की ही मेन स्टेप्स रखी गई हैं। ओरिजनल गाने से मेन स्टेप्स और लिरिक्स बदली नहीं गई हैं। नए वर्ज़न को श्रेया घोषाल ने गाया है। इसे भले ही मॉडर्न टच दिया गया है लेकिन इस वर्ज़न से पुराने गाने की ही याद आती है।
जैकलीन ने भी माधुरी दीक्षित बनने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस गाने में जैकलीन ने कलरफुल बिकिनी और स्कर्ट पहनी है। उनकी अदाएं, डांस और ड्रेस देखकर 'मोहिनी' ही याद आती हैं। हालांकि उन्होंने खुद कहा था कि मैं क्या कोई और भी माधुरीजी की जगह नहीं ले सकता, लेकिन जैकलीन ने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। जैकलीन की डांस स्किल्स बेहतरीन हैं। इससे पहले वे धन्नो, चिट्टियां कलाइयां, टन टना टन और डिस्को-डिस्को जैसे गानों पर भी शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे। फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।