बाहुबली 2... बॉक्स ऑफिस पर 9वां सप्ताह

बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नौ सप्ताह पूरे कर लिए है और आज के दौर में यह बात अजीब लग सकती है क्योंकि बड़ी से बड़ी फिल्में भी ज्यादा टिक नहीं पाती। हालांकि बाहुबली 2 बहुत कम सिनेमाघरों में सीमित है, लेकिन इस फिल्म ने आय के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 
 
बात करते हैं हिंदी वर्जन की, तो भारत में किसी भी हिंदी फिल्म का सर्वाधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बाहुबली 2 है। इस फिल्म ने नौवें सप्ताह में 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। नौ सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 511.30 करोड़ रुपये। चार सौ करोड़ और पांच सौ करोड़ क्लब की यह एकमात्र हिंदी फिल्म है। 
 
फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली 'बाहुबली 2' की सफलता से अत्यंत खुश हैं और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है। अब सब उत्सुक हैं कि राजामौली अपनी अगली फिल्म में क्या पेश करते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें