बाहुबली 2 चौथे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। हिंदी वर्जन ने चौथे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, यानी कि दर्शक अभी भी इस फिल्म को मिल रहे हैं। शुक्रवार को 4.15 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.35 करोड़ रुपये और रविवार को 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया है। इस तरह से फिल्म ने चौथे वीकेंड पर 18.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बाहुबली 2 (हिंदी संस्करण) ने पहले सप्ताह में 247 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 143.25 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 69.75 करोड़ रुपये और चौथे वीकेंड पर 18.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 24 दिनों में हिंदी संस्करण 478.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुका है और अब 500 करोड़ के नजदीक है।