बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। सारी बड़ी फिल्मों के कलेक्शन इस फिल्म के आगे बौने लग रहे हैं। यह भारत की सबसे कामयाब फिल्म 'पीके' से भी आगे निकल गई है। 'पीके' ने वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। दंगल ने 716 और बजरंगी भाईजान ने 629 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। इन सभी फिल्मों से बाहुबली 2 महज सात दिनों में ही आगे हो गई है।
बाहुबली 2 ने भारत में हिंदी वर्जन से 335 करोड़ रुपये, भारत से तमिल-तेलुगु-मलायलम वर्जन से 387 करोड़ रुपये, विदेश से 165 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म अब तक 887 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। जल्दी ही यह एक हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।