रिलीज होने के पहले किसी को पता नहीं था कि बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल दिखाएगी कि भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म बन जाएगी। इसलिए 12 मई को सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदू को को रिलीज करने की घोषणा कर दी गई थी। फिलहाल बाहुबली 2 का धमाल थमा नहीं है और तीसरे सप्ताह में भी यह जारी रहने की पूरी संभावना है, ऐसे में 'सरकार 3' और 'मेरी प्यारी बिंदू' पर असफलता के बादल मंडरा गए हैं।
बाहुबली 2 नामक तूफान को बिंदू और और सरकार को झेलना पड़ेगा। मुकाबला बहुत कठिन है, लेकिन अब कुछ किया भी नहीं जा सकता। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता भी नहीं है। 'मेरी प्यारी बिंदू' में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार हैं जो अपने दम पर भीड़ खींचने की क्षमता नहीं रखते हैं। सारा दारोमदार माउथ पब्लिसिटी पर आधारित है।
दूसरी ओर 'सरकार 3' के निर्देशक रामगोपाल वर्मा अपना जादू खो चुके हैं। दर्शक अब उनके नाम पर फिल्म देखने के लिए नहीं आते। अमिताभ बच्चन और सरकार फ्रेंचाइज की लोकप्रियता ही जितने दर्शक खींच ले वही बहुत है। फिल्म का प्रचार कम किया गया है और लगातार टलती रिलीज डेट के कारण भी दर्शकों की रूचि इस फिल्म में कम है।