एक इंटरव्यू के प्रसाद ने बताया था, बाहुबली का किरदार निभाने के लिए प्रभास हमेशा से उनकी पहली पसंद थे। वहीं, कटप्पा का किरदार निभाने के लिए उनके मन में संजय दत्त का नाम था। पर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया क्योंकि संजय दत्त जेल में थे। इसके बाद सत्यराज का नाम ऑप्शन लिस्ट में था।
विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था, मेरे बेटे एसएस राजामौली ने मुझसे कहा कि वह प्रभास के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा होनी चाहिए और अच्छे एक्शन सीन होने चाहिए। फिल्म में फिमेल रोल भी पुरुष किरादारों के बराबर शक्तिशाली हों और कुछ ग्रे किरदार भी शामिल हों।
बता दें कि 'बाहुबली : द बिगिनिंग' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैंस यह जानने को बेकरार थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मेकर्स ने 2017 में 'बाहुबली 2 स द कन्क्लूजन' के साथ फैस को इस बात का जवाब दिया। फिल्म में प्रभास, सत्यराज, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा और नासर जैसे सितारें नजर आए थे।