बाहुबली का जोर... टीवी की दुनिया में भी बनाया रिकॉर्ड

बाहुबली जहां जाता है वहां रिकॉर्ड बना देता है। अब यह फिल्म टीवी पर दिखाई जाने वाली है। टीआरपी का रिकॉर्ड बनता है या नहीं ये तो फिल्म प्रसारित होने के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल दो नए रिकॉर्ड इस फिल्म ने टीवी की दुनिया में बना दिए हैं। 
मैक्स टीवी पर यह फिल्म 25 अक्टूबर को हिंदी में देखने को मिलेगी। इसके अधिकार बीस करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदे गए हैं। किसी भी डब फिल्म के लिए इतनी भारी रकम नहीं चुकाई गई है। इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई स्टार्स की फिल्मों को भी नहीं मिलती। चैनल को उम्मीद है कि इसे रिकॉर्ड तोड़ लोग छोटे परदे पर देखेंगे। 

झगड़े के बीच... आमिर-सलमान के बारे में अच्छी खबर
 
जहां तक तेलुगु वर्जन का सवाल है तो मां टीवी इसे दिखाएगा। संभव है कि दशहरे के दिन यह फिल्म दिखाई जाए। तेलुगु के राइट्स 25 करोड़ रुपये में बिकने की खबर है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। तमिल और मलयालम वर्जन के सैटेलाइट्स राइट्स भी नए रिकॉर्ड बनाएंगे। 
 
कुल मिलाकर बाहुबली का जोर देखते ही बनता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें