बेबी और डॉली : कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?

23 जनवरी को दो बड़ी फिल्मों 'बेबी' और 'डॉली की डोली' का ‍प्रदर्शन हुआ। 26 जनवरी को छुट्टी होने के कारण फिल्म ट्रेड को अच्छे व्यवसाय होने की उम्मीद है। इस उम्मीद को सुबह के शो के कलेक्शन देख जोरदार झटका लगा। यह बात तो तय है कि डॉली की डोली की तुलना में 'बेबी' को ज्यादा दर्शक प्राथमिकता देंगे, लेकिन दोनों ही फिल्मों की शुरुआत खास नहीं रही। 
बेबी में अक्षय कुमार जैसे सितारे के होने के बावजूद सुबह के शो में सिनेमाहॉल 20 से 25 प्रतिशत तक ही भर पाए। अक्षय की पिछली दो फिल्मों 'एंटरटेनमेंट' और 'हॉलिडे' की इससे अच्छी शुरुआत हुई थी। बेबी से नीरज पांडे जैसे निर्देशक का नाम जुड़ा हुआ है इसके बावजूद दर्शक फिल्म देखने नहीं पहुंचे। उम्मीद की जा सकती है कि शाम तक भीड़ बढ़ेगी। फिलहाल मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों का हाल एक जैसा ही है। 
 
डॉली की डोली में सोनम कपूर के रूप में एकमात्र जाना-पहचाना चेहरा है। इस फिल्म की शुरुआत बेबी से भी कमजोर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें