बदलापुर का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (16:20 IST)
2015 में पहली सफलता का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बदलापुर पहली सफल फिल्म बन गई है। गत वर्ष रिलीज हुई पीके के बाद प्रदर्शित होने वाली सारी फिल्में असफल रहीं। तेवर और बेबी भी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। शमिताभ और हवाईजादा बुरी तरह फ्लॉप रही। 
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'बदलापुर' से सभी को उम्मीद थी और यह खरी उतरी। लगभग चालीस करोड़ की लागत से तैयार इस फिल्म को विभिन्न अधिकारों से पन्द्रह करोड़ रुपये पहले ही मिल गए। फिल्म ने पहले सप्ताह में भारत से 36.51 करोड़ रुपये एकत्रित किए। विदेश के आंकड़े भी जोड़ लिए जाए तो कुल योग होता है 43.61 करोड़ रुपये। उम्मीद है कि फिल्म दूसरे सप्ताह में भी अच्छा व्यवसाय करेगी। 
 
वरुण धवन का सफल फिल्म देने का सिलसिला जारी है। स्टुडेंट ऑफ द ईयर, मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के बाद बदलापुर भी अपनी लागत से ज्यादा वसूलने में कामयाब रही। एक बड़ी हिट उनके करियर में परिवर्तन ला सकती है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें