राजामौली ने कहा कि क्योंकि हमारे पास मार्केट है और यदि हम मार्केट के हिसाब से बिना किसी अच्छी कहानी के फिल्म बनाएं तो ये ईमानदारीभरी फिल्म मेकिंग नहीं कही जाएगी। यदि मेरे पिताजी (केवी विजेन्द्र प्रसाद जिन्होंने 'बाहुबली' की कहानी लिखी है) किसी बेहतरीन कहानी के साथ आएं, जैसा कि उन्होंने पहले भी लिखा है तो मैं हमेशा उस फिल्म के लिए तैयार रहूंगा।