इस ट्विटर हैंडल ने एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली की एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहुबली के सितारे रूसी भाषा में बात कर रहे हैं। इस ट्वीट में लिखा- भारतीय सिनेमा रूस में लोकप्रियता हासिल करते हुए। देखिए रशियन टीवी अभी क्या ब्रॉडकास्ट कर रहा है। फिल्म बाहुबली और वो भी रूसी वॉइसओवर के साथ।
बता दें कि प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म बाहुबली देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।