बाजीराव मस्तानी : इतनी महंगी फिल्म, निकल पाएगी लागत!

बाजीराव मस्तानी की शूटिंग और एडिटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म 18 दिसम्बर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की लंबाई दो घंटे तीस मिनट है और भंसाली इससे ज्यादा लंबी फिल्म नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने कई दृश्यों को फिल्म से हटा दिया है। 

प्रेम र तन धन पायो की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सूत्रों का कहना है कि फिल्म की लागत 160 करोड़ रुपये और फिल्म के निर्माण में पैसा पानी की तरह बहाया गया है। अहम सवाल यह है कि क्या यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाएगी। 
रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' के सामने यह फिल्म रिलीज हो रही है जिससे कड़ी टक्कर फिल्म को मिलेगी। 'बाजीराव मस्तानी' के हीरो रणवीर सिंह जिनकी केवल एक फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' ही सौ करोड़ क्लब में शामिल है। रणवीर की स्टार वैल्यू इतनी नहीं है जितना बड़ा फिल्म का बजट है। 
 
दूसरी ओर फिल्म से जुड़े लोग आश्वस्त हैं क्योंकि उनके अनुसार फिल्म बेहतरीन बनी है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें